उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है, UPPCL ने 1.24% सरचार्ज लगाकर बिजली बिल बढ़ाने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी पांच साल में पहली बार हुई है और हर महीने इसकी समीक्षा की जाएगी। उधर, प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब रवाना हो गए हैं जहाँ वे मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे; उन्होंने कहा कि सऊदी अरब भरोसेमंद साथी है। दिल्ली में वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठन आज तालकटोरा स्टेडियम में जुट रहे हैं और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।