पैन इंडिया स्टार नानी और एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी की आने वाली फिल्म हिट 3 का अब मुंबई में भी प्रमोशन शुरू हो चुका है। हाल ही में मुंबई के सन एंड सन्स होटल में दोनों सितारों ने अपने इस आने वाली फिल्म को प्रमोट किया। इस मौके पर दोनों ही सितारे काफी क्यूट लग रहे थे। #nani #srinidhishetty #hit3