¡Sorpréndeme!

UP Electricity News: बिजली बिल ने बढ़ाई यूपी में आम आदमी की टेंशन

2025-04-22 16 Dailymotion

HINDI NEWS: उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है क्योंकि 5 साल में पहली बार बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं। यु पी पी सी एल (UPPCL) ने बिजली बिल पर 1.24% ईंधन अधिभार शुल्क (Fuel Surcharge) लगाया है, जिससे बिल बढ़ जाएगा। यह सरचार्ज हर महीने घट या बढ़ सकता है, और इसे कथित तौर पर गुप्त तरीके से लागू किया गया है।