¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर में सवेरे से तीखी धूप ​खिली, मौसम का मिजाज आज गर्म

2025-04-22 719 Dailymotion

राजधानी जयपुर में आज सवेरे से सूर्य की तेज किरणें लोगों को परेशान कर रही है। तेज धूप के चलते आज सवेरे से ही लोग पसीने से तरबतर नजर आए। वहीं आज दिन में गुलाबी नगर में तापमान 39 डिग्री तक जाने की संभावना है। प्रदेश के अ​धिकांश जिलों में इन दिनों तापमान बढ़ने से तीखी गर्मी का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे भरतपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा तो अ​धिकतम तापमान आज 41 डिग्री रहने की संभावना है।