PM Modi Saudi Arabia Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दा शहर की यात्रा करेंगे, जहां वे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान(Crown Prince Mohammed bin Salman) से द्विपक्षीय मुद्दों और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे। वहं दूसरी ओर भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते संबंधों से पाकिस्तान (Pakistan )चिंतित हो सकता है। पाकिस्तान सऊदी अरब को अपना करीबी रक्षा सहयोगी मानता है। पाकिस्तानी सेना का सऊदी फौज में दखल रहा है।
#pmmodivisitsaudiarabia #pmmodi #narendramodi #saudiarabia #crownprincemohammedbinsalman
~PR.338~HT.410~ED.104~GR.125~