How To Control High Blood Pressure In Summer: दुनियाभर में हाई बीपी के मरीज मौजूद हैं। ब्लड प्रेशर हाई होने से लोगों में दिल की बीमारी, क्रोनिक किडनी डिजीज और डिमेंशिया होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। नई अमेरिकन स्टडी में खुलासा हुआ है कि गर्मियों में इस फल को खाने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है।
#Howtocontrolhightbloodpressure #hightbpcontrolremedy #highbloodpressurecontroltips