राहुल गांधी द्वारा विदेशी धरती पर Election Commission पर सवाल उठाने से राजनीतिक बहस छिड़ गई है। BJP और सहयोगियों ने इसे चुनाव हारने के बाद विदेशी funding के लिए देश को बदनाम करने का प्रयास बताया, जबकि Congress प्रवक्ता Charan Singh Sapra ने कहा कि वे EC में पारदर्शिता चाहते हैं और Voter List व Voting के Video फुटेज की मांग कर रहे हैं। चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के प्रवक्ताओं और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें Congress के पिछले चुनावी प्रदर्शनों और महाराष्ट्र की आंतरिक राजनीति का भी उल्लेख हुआ।