¡Sorpréndeme!

Rahul Gandhi Remark: क्या चुनाव आयोग Compromised है? विदेश में दिए बयान पर Congress नेता का बचाव

2025-04-21 0 Dailymotion

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश (बोस्टन) में दिए एक बयान में भारतीय चुनाव आयोग को 'कॉम्प्रोमाइज़्ड' कहा है, जिससे राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है। इससे पहले गुजरात में एक भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस की हार के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोषी ठहराया था। कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने इन दोनों बयानों को अलग बताया और राहुल गांधी का बचाव किया। सापरा के अनुसार, गुजरात का बयान पार्टी की आंतरिक कमियों को दूर करने के लिए था, जबकि चुनाव आयोग पर सवाल इसलिए उठाए गए क्योंकि वह कथित तौर पर शिकायतों पर ध्यान नहीं देता। सापरा ने पूछा, "जब हम निर्वाचन आयोग से सवाल पूछते हैं तो बीजेपी के प्रवक्ता आकर उनको डिफेंड करते हैं। भाई ये रिश्ता क्या कहलाता है?" उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए आयोग को लिखे पत्रों का जवाब न मिलने का भी उल्लेख किया।