Rani Mukerji जब भी आती हैं कुछ न कुछ धमाल मचा कर ही जाती हैं. उनकी फिल्में सिनेमाघरों में आते ही छा जाती है। ऐसे में viewrs भी उन्हें खूब पसंद करते हैं, उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. और जैसे ही उनकी फिल्म आती है उसे खूब प्यार मिलता है. बता दें, कि Rani is now preparing for Mardaani Chapter 3 इसके अलावा बता दें कि Mardaani franchise was started in 2014 by Prateep Sarkar. फिल्म में रानी मुखर्जी ने सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी का किरदार निभाया था। इस फिल्म को काफी अच्छा रिव्यू मिला था, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी जबरदस्त रही थी। Watch To Know More
#RaniMukerji #RaniMukerjinewfilm #Mardaani3FirstLook #Mardaani3 #MardaaniChapter3 #ShivaniShivajiRoy #GoldenTobaccoFactory #Mardaani2
~HT.318~ED.390~