¡Sorpréndeme!

Easter के अगले दिन Pope Francis का निधन, कौन थे पोप फ्रांसिस? शोक में डूबे अरबों कैथोलिक ईसाई

2025-04-21 3 Dailymotion

21 अप्रैल 2025 को दुनिया ने एक महान धार्मिक नेता को खो दिया – पोप फ्रांसिस नहीं रहे. 88 साल की उम्र में लंबे समय से बीमार चल रहे पोप फ्रांसिस का निधन हो गया. ईस्टर के दिन उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति से आखिरी मुलाकात की और अगले दिन वेटिकन ने उनके निधन की पुष्टि की. इस वीडियो में जानिए:- पोप फ्रांसिस का बचपन और जीवन यात्रा- चर्च में सुधार, घोटालों से लड़ाई और सामाजिक मुद्दों पर उनके फैसलेऔर आखिर में बात करेंगे उनकी विरासत के बारे में – जो आने वाले समय में भी कैथोलिक चर्च और ईसाई धर्म का मार्गदर्शन करती रहेगी.