¡Sorpréndeme!

Delhi के Lawrence road factory पर लगी भीषण आग , फायर सर्विस के डिप्टी चीफ SK Dua का बयान

2025-04-21 4 Dailymotion

Hindi News: दिल्ली की लॉरेंस रोड जूता-चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग लगने पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ sk dua ने कहा '7:30 में हमें कॉल आया था और मौके पर हमने टोटल 18 गाड़ियां आग को नियंत्रण करने के लिए भेज दिए गए थे , वैसे आग अभी कण्ट्रोल में है थोड़ा और वक्त लग सकता है , अभी कूलिंग का काम चल रहा है'