Banke Bihari Murti at Home:बांके बिहारी जी भगवान श्रीकृष्ण के सबसे लोकप्रिय रूपों में से एक हैं। उन्हें वृंदावन का राजा भी कहा जाता है। बांके बिहारी जी की मूर्ति त्रिभंगा मुद्रा में है, जिसका अर्थ है कि उनका शरीर तीन स्थानों पर झुका हुआ है। उनके हाथ में एक बांसुरी है, और उनके सिर पर एक मोर पंख है। अब ऐसे में सवाल है कि बांके बिहारी जी की तस्वीर घर में किस दिशा में रखनी चाहिए हैं? चलिए बताते हैं.
#bankebiharimurtiathome #bankebiharemurti #bankebiharemurtivideo #vastutips
~HT.318~PR.114~ED.120~