¡Sorpréndeme!

Meerut Crime News: Deoria में कांड, Dubai से लौटे पति को पत्नी ने प्रेमी संग मारा, Suitcase में लाश

2025-04-21 25 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मेरठ जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप है। मृतक नौशाद कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा था, जिसकी लाश एक सूटकेस में भरकर घर से करीब 50 किलोमीटर दूर फेंक दी गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी रज़िया सुल्ताना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक के भांजे रोमान और उसके दोस्त हिमांशु की तलाश जारी है, जो इस मामले में सह-अभियुक्त बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, 'मुख्य अभियुक्त रज़िया सुल्ताना, जो मृतक की पत्नी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है; अन्य दो अभियुक्त रोमान और हिमांशु वांछित हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।' यह घटना मेरठ के सौरभ-मुस्कान हत्याकांड की याद दिलाती है।