मोदी 3.0 सरकार के मई 2025 में एक साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर अपनी उपलब्धियां गिनाई हैं। इस वीडियो में पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लाने का स्पष्ट संकेत 'UCC Loading' लिखकर दिया है। वीडियो में नेशनल हेराल्ड केस, मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण और रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ जैसे मामलों का भी उल्लेख किया गया है, वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इसे नफरत फैलाने का प्रयास बताया है।