दिल्ली: राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में चुनाव आयोग को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अमेरिका की धरती और भारत की धरती पर बात तो किया एनआरआई से, जो भारत के लोग हैं उन्हीं से बात की। यह बात सच है 36 लाख जो वोट वोटर लिस्ट में 5 महीने के अंतराल में जुड़े जो 5 साल में नहीं जुड़ते वह इलेक्शन कमीशन बताए कि कहां से जुड़े। वहीं निशिकांत दुबे को हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा समर्थन दिए जाने पर कहा कि उदित राज ने कहा कि आज तक तो कांग्रेस ने कभी ऐसा किया नहीं है। किसी ने ऐसा नहीं किया, चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट की वजह से गृह युद्ध हो जाए ऐसा कभी नहीं बोला गया।
#UditRaj #RahulGandhi #ElectionCommission #VoterListIssue #NRIEngagement #NishikantDubey #HimantaBiswaSarma #Congress #SupremeCourt