मुंबई, महाराष्ट्र: IANS को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रितुपर्णा सेनगुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता ने अपनी फिल्म Puratawn को लेकर कई खास बातें शेयर कीं। दोनों कलाकारों ने बताया कि यह फिल्म भावनाओं, रिश्तों और सामाजिक बदलावों को छूती है। इंटरव्यू में उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव, निजी जिंदगी के अनुभव और पब्लिक लाइफ के बीच बैलेंस बनाने पर भी खुलकर बात की। रितुपर्णा ने खास तौर पर दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में वापसी को लेकर खुशी जताई और कहा कि उनकी मौजूदगी फिल्म को और भी खास बनाती है। Puratawn एक संवेदनशील और दिल को छू जाने वाली कहानी पेश करती है।
#RituparnaSengupta #IndraneilSengupta #Puratawn #IANSInterview #BengaliCinema #SharmilaTagore #ActressComeback #FilmPromotion #EmotionalDrama #SocialChange #BengaliMovie #CelebrityInterview #EntertainmentNews #BollywoodBuzz #CinemaTalks #FilmDiscussion #SensitiveStory #SocialMediaImpact #ActorLife #PuratawnFilm