¡Sorpréndeme!

Ramdas Athawale ने Rahul Gandhi पर बोला जोरदार हमला

2025-04-21 3 Dailymotion

नागपुर ( महाराष्ट्र ) – केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी की चुनाव आयोग को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि राहुल गांधी जब भारत के बाहर जाते हैं तब इसी तरह की गलत टिप्पणी करते रहते हैं। ये उनकी आदत है और उनकी आदत से हम सब मजबूर हैं। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर इस तरह की टिप्पणी करना ठीक नहीं है। यह महाराष्ट्र की जनता का अपमान है और चुनाव आयोग को इसमें दोषी ठहरना बिल्कुल ठीक नहीं है। चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा की, जनता ने वोटिंग किया है। जनता के वोट का आदर करना यह जिम्मेदारी राहुल गांधी की है लेकिन राहुल गांधी बोलते हैं घपला हुआ है। ईवीएम मशीन तो आपकी सरकार लाई है और उसमें चुनाव आयोग को टारगेट करना बिल्कुल ठीक नहीं है। राहुल गांधी का ऐसी टिप्पणी करना ठीक नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने वक्फ संशोधन कानून पर न्यायपालिका को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम सभी को न्यायपालिका का आदर करना चाहिए। न्यायपालिका के आदेश को मानना चाहिए लेकिन न्यायपालिका को भी ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि संसद सुप्रीम होती है। सरकार के हर कानून पर न्यायपालिका द्वारा टिप्पणी किया जाना ठीक नहीं है। हम सुप्रीम कोर्ट का आदर करते हैं और सुप्रीम कोर्ट को भी संसद का सम्मान करना चाहिए।

#ramdasathawale #rahulgandhi #supremecourt #parliament #maharashtra #electioncommission