¡Sorpréndeme!

Kumari Selja ने नेशनल हेराल्ड मामले में बोला BJP पर हमला

2025-04-21 6 Dailymotion

भोपाल ( मध्य प्रदेश ) – कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भोपाल में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड एक ऐसा मामला है जिसमें बीजेपी देश को भ्रमित करने में लगी है। हमारे नेताओं पर बीजेपी झूठे आरोप लगाकर असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है। ईडी को इतने दिन दिए गए लेकिन आखिरी वक्त में चार्जशीट फाइल करना ये दिखाता है कि दबाव में काम होता है। विरोधियों के खिलाफ सरकार का एक हथियार बन चुकी है ईडी। राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने जो किया वो कानून के तहत किया, उसको ये लोग अपराध बनाने में लगे हैं। ये केवल निराधार बातें और देश का ध्यान भटका रही है बीजेपी । उन्होंने कहा कि देश के सामने और भी ज्वलंत मुद्दे हैं। बेरोजगारी है, महंगाई है, अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है, ऐसी बहुत सी बातें हैं जिसपर सरकार पर्दा डालने की कोशिश हो रही है। बीजेपी के लोग तो सुप्रीम कोर्ट को नहीं बख्श रहे हैं। बीजेपी के लोग देश की संस्थाओं में विश्वास खुद खत्म कर रहे हैं। निशिकांत दुबे के समर्थन में हेमंत बिस्वा सरमा के बयान पर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये लोग कांग्रेस को कब तक यूज करेंगे। बीजेपी 11 साल से सत्ता में है तो उन्हें अपनी बात करनी चाहिए। ये लोग कांग्रेस पर कैसे उंगली उठा रहे हैं? बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल ईडी का गुस्सा ईसी पर उतार रहे हैं । इस बयान पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी को कोई गुस्सा नहीं है। उन्हें जब बुलाया गया है, वो गए हैं। उन्हें गुस्सा इस बात का है कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है। राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर देश का अपमान करने के संबित पात्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। पीएम मोदी जब विदेश जाते हैं तो वो विपक्ष की बात करते हैं। राहुल गांधी तथ्यों के बिना बात नहीं करते हैं। राहुल गांधी सच बोलते हैं।

#congress #rahulgandhi #ED #EC #KUMARISELJA #BJP #SAMBITPATRA