बस्सी / कोटखावदा / दूधली @ पत्रिका. थाना इलाके के गुढा मीणा में सुनसान जगह पर बीती रात गुढा मीना निवासी जने की कोटखावदा थाना इलाके के सम्पतपुरा निवासी सगे बहनोई ने ही हत्या कर दी। साले की हत्या कर बहनोई ने भी अपने गांव कोटखावदा थाना इलाके के अपने गांव सम्पतपुरा में बबूल के पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।