पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें कोर्ट की निगरानी में SIT जांच और पीड़ितों को सुरक्षा देने की मांग की गई है. इस बीच, हिंसा के कारण मालदा के राहत शिविरों में गए परिवार पुलिस सुरक्षा में वापस धुलियान लौट रहे हैं. इस घटनाक्रम पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हैं. BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल ने इसे 'दंगा नहीं, एथनिक क्लीन्सिंग' बताते हुए कहा, "ये हिंदू को पश्चिम बंगाल से भगाना है। ये एजेंडा से ये किया गया है। ये करवा रहे है हमारी सरकार। ये स्टेट स्पांसर टेररिज्म है। माननीय मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी करवा रहे हैं।" उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राज्यपाल से मुलाकात की और महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है.