¡Sorpréndeme!

Nishikant Dubey के विवादित बयान पर बवाल, अब चलेगा उनके खिलाफ केस?

2025-04-21 25 Dailymotion

संसद और सुप्रीम कोर्ट के बीच शक्तियों के दायरे को लेकर बहस छिड़ गई है। यह विवाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए बयान के बाद गहराया, जिसमें उन्होंने कहा, 'इस देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए केवल और केवल सुप्रीम कोर्ट जिम्मेवार है।' दूसरी ओर, वक्फ कानून (Waqf Law) को लेकर बिहार के किशनगंज समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को तत्काल वापस लेने की मांग की है। हालांकि, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुबे और दिनेश शर्मा के बयानों से पार्टी को अलग कर लिया है, लेकिन विपक्ष कार्रवाई की मांग कर रहा है और दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की अनुमति मांगी गई है।