¡Sorpréndeme!

J&K Floods: Ramban में ऊफान पर नाले-नदियां, 15 फीट मलबे में दबी हैं गाड़ियां!

2025-04-21 9 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पुलिस ने करीब 100 लोगों को बचाया। रविवार सुबह आई इस आसमानी आफत से पहाड़ का मलबा गांव और एक होटल में घुस गया, जिससे कई घर, दुकानें और वाहन दब गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि "रविवार सुबह उनका सामना जो है वो मौत से हुआ है"। लैंडस्लाइड के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे और किश्तवाड़ प्रदेश मार्ग बंद है, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।