Hindi news - राहुल गांधी द्वारा विदेश दौरे पर महाराष्ट्र चुनाव व चुनाव आयोग पर सवाल उठाने से सियासी बवाल मचा है। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाकर देश विरोधी काम कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बचाव करते हुए कहा कि ये सवाल पहले से सार्वजनिक हैं और बीजेपी जवाब देने के बजाय "राहुल गांधी को टारगेट कर रही है"।