¡Sorpréndeme!

Karnataka Murder: कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर गहराया शक, पुलिस हिरासत में हो रही पूछताछ

2025-04-21 207 Dailymotion

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के कत्ल की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है...जिनकी खून से लथपथ लाश उनके आवास से रविवार को बरामद की गई थी...वारदात में किसी धारदार हथियार के इस्तेमाल का शक जताया जा रहा है....पुलिस ने बताया कि खून ज्यादा बहने की वजह से ओम प्रकाश की मौत हुई...जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त उनकी पत्नी और बेटी लिविंग रुम में मौजूद थे...वहीं पुलिस ने शक के आधार पर उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है...जिनसे पूछताछ की जा रही है...ये बात भी सामने आ रही कि प्रॉपर्टी को लेकर उनके परिवार भी अनबन चल रही है.....ओम प्रकाश अपनी प्रॉपर्टी बेटे के नाम करना चाहते थे...उनकी पत्नी उनके इस फैसले के विरोध में थीं....पुलिस की शुरुआती जांच इसी कड़ी के इर्द गिर्द घूम रही है...पुलिस ने इसी वजह से उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है....ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे....बिहार के चंपारण जिले के मूल निवासी थे...1 मार्च 2015 को कर्नाटक के डीजीपी बने थे...2017 में उनका रिटायरमेंट हुआ था....सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश की पत्नी को पुलिस मुख्य संदिग्ध मान रही है...जिनसे पूछताछ हो रही है.