अप्रैल महीने में जम्मू कश्मीर में अप्रत्याशित मौसम ने भारी तबाही मचाई है, जहाँ भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन, ओलावृष्टि और बर्फ़बारी ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रामबन ज़िला सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहाँ बादल फटने से आई बाढ़ में कई दुकानें बह गईं, लगभग 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और दो बच्चों समेत तीन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। किश्तवाड़, उरी, अनंतनाग, पुलवामा, गांदरबल और कारगिल समेत घाटी के कई अन्य हिस्सों में भी लैंडस्लाइड से सड़कें बंद हो गई हैं, सेब की फ़सलों को भारी नुक़सान पहुँचा है और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने से सैकड़ों वाहन फँसे हुए हैं और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।