भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने न्यायपालिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में 'धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए केवल और केवल सुप्रीम कोर्ट जिम्मेवार है'. उन्होंने वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को आधार बनाते हुए सवाल उठाया कि क्या सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है. इस बयान के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी को इससे अलग करते हुए कहा कि यह सांसद की निजी टिप्पणी है और भाजपा न्यायपालिका का सम्मान करती है, साथ ही भविष्य में ऐसे बयानों से बचने का निर्देश दिया. विपक्षी दल भाजपा पर संविधान पर हमले का आरोप लगाते हुए सांसद पर अवमानना की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं