Hindi News: बिहार का...क्योंकि वहां भी बीती रात गोलियों की धांय-धांय से लोग दहल उठे...एक नहीं..तीन-तीन शहरों में फायरिंग हुई...कई लाशें बिछ गईं.. पहली वारदात बिहार के आरा में हुई...जहां हथियारबंद बदमाशों ने 2 मासूम बच्चों समेत 7 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया...जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं...बताया जा रहा है कि वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा है...लहरपा गांव में कमलेश कुशवाहा नाम के व्यक्ति के घर बारात आनी थी बारात दरवाजे पर पहुंचने वाली थी...जिसके चलते रास्ते में जाम लगा था...इसी दौरान कुछ थार गाड़ी पर सवार लोगों से पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात गोलीबारी तक पहुंच गई...जिसमें राहुल और लवकुश नाम के दो युवकों की मौत हो गई...इन दोनों युवकों का नाम बीजेपी नेता बबलू सिंह की हत्या में आया था...जिनकी साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी...तब से अब तक विवाद चल रहा है...बताया जा रहा है कि बारात के दौरान दोनों मृतकों के थार से जाने के दौरान विवाद हुआ और इसके बाद ये वारदात हो गई