कोटपूतली-बहरोड़ जिला के नीमराना थाना क्षेत्र स्थित अनंतराज आवासीय सोसायटी में नीमराना थाना पुलिस ने सघन सर्च अभियान चलाते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान तीन मोटरसाइकिल और एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया गया वहीं 15 अन्य वाहनों के खिलाफ एम.वी. एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दो अन्य व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया।