अभी चार दिन पहले पड़ रही भीषण गर्मी से आज जयपुर वासियों को थोड़ी राहत की उम्मीद है। आज तापमान कम रहने से गर्म हवा के थपेड़े लोगों को कम महसूस होंगे। इससे आमजन को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में भी तीखी व झुलसाने वाली गर्मी से आमजन को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी। आज भरपुर जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा तो अधिकतम तापमान आज दिन में 41 डिग्री रहने की संभावना है।