¡Sorpréndeme!

गुस्साए लोगों ने हाइवा में लगाई आग, एफआइआर दर्ज

2025-04-20 47 Dailymotion

सतना। मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत बर्रेह में शनिवार की देररात सड़क हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवा ट्रक में आग लगा दी थी। पुलिस ने रविवार को घटना में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी प्रदुम्न पटेल निवासी बर्रेह की पहचान हो चुकी है। दो फिलहाल अज्ञात हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदुम्न समेत तीन-चार संदेही गांव से फरार हैं। घटनास्थल के वीडियो फुटेज के जरिए और आरोपियों की पहचान की जा रही है। शनिवार रात करीब 11.30 बजे नेशनल हाइवे-30 पर बर्रेह मोड़ से रामपुर तरफ जा रहे पत्थर से लोड हाइवा सीजी 12 बीजे 1242 व मैहर तरफ जा रही कार एमपी 19 सीए 6749 में टक्कर हो गई थी।