बिहार के दरभंगा में एक दुल्हन की खूब तारीफ हो रही है... दरअसल ये दुल्हन शादी के अगले दिन परीक्षा देने पहुंच गई... खास बात ये थी कि दुल्हन को परीक्षा दिलाने के लिए दूल्हा लेकर पहुंचा था... जिस पीली साड़ी में ये दुल्हन 18 अप्रैल की रात मंडप में बैठी थी... उसी पीली साड़ी में 19 अप्रैल की सुबह ये परीक्षा केंद्र पहुंच गई...आम तौर पर शादी के बाद लड़की की विदाई होती है...और वो ससुराल जाती है... लेकिन यहां मामला अलग है...दुल्हन को परीक्षा दिलाने के लिए दूल्हा खुद उसे लेकर दरभंगा के MRM कॉलेज पहुंचा था...बिहार के दरभंगा में एक दुल्हन की खूब तारीफ हो रही है... दरअसल ये दुल्हन शादी के अगले दिन परीक्षा देने पहुंच गई... खास बात ये थी कि दुल्हन को परीक्षा दिलाने के लिए दूल्हा लेकर पहुंचा था... जिस पीली साड़ी में ये दुल्हन 18 अप्रैल की रात मंडप में बैठी थी... उसी पीली साड़ी में 19 अप्रैल की सुबह ये परीक्षा केंद्र पहुंच गई...आम तौर पर शादी के बाद लड़की की विदाई होती है...और वो ससुराल जाती है... लेकिन यहां मामला अलग है...दुल्हन को परीक्षा दिलाने के लिए दूल्हा खुद उसे लेकर दरभंगा के MRM कॉलेज पहुंचा था...