बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपने शानदार अंदाज से फैंस को दीवाना बना दिया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद आकर्षक तस्वीरें साझा कीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा – "Coachella Calling"। यह कैप्शन उनके हाई-फैशन अंदाज और वैश्विक स्टाइल की झलक देता है। इन नवीनतम तस्वीरों में उर्वशी ने एक शानदार एमराल्ड ग्रीन वेलवेट गाउन पहना है, जो उनके फिगर को खूबसूरती से उभारता है। इस आलीशान आउटफिट में एक स्ट्रक्चर्ड कॉर्सेट बॉडी, स्वीटहार्ट नेकलाइन और कमर पर खूबसूरत डिटेलिंग दिखाई दी जो उनके लुक को रॉयल और आकर्षक बना रही है।
#UrvashiRautela #CoachellaCalling #EmeraldGown #VelvetVibes #BollywoodGlam #FashionQueen #RedCarpetReady #HighFashion #InstaDivas #GlamLook #CelebrityStyle #StyleIcon #CorsetDress #GreenGlamour #LuxuryFashion #SocialMediaStar #DesiGlam #InstaFashion #StunningLooks #BollywoodStyle