¡Sorpréndeme!

Bhavnagar में नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है Milk Bank

2025-04-20 3 Dailymotion

भावनगर ( गुजरात ) – गुजरात के भावनगर में 2024 में सौराष्ट्र का पहला मिल्क बैंक शुरु किया गया। यह मिल्क बैंक उन नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है जो स्तनपान नहीं कर सकते हैं। जिन शिशुओं का वजन 800 ग्राम से 1 किलो के बीच होता है उन शिशुओं को ये दूध दिया जाता है। इस मिल्क बैंक में अब तक 26 महिलाओं ने 50 लीटर दूध दान किया है। वहीं अब तक 46 लीटर दूध मुफ्त में उन माताओं को दिया जा चुका है जिनके बच्चे स्तनपान नहीं कर सकते हैं। इस कारण से शिशुओं को जीवनदान मिल रहा है। दरअसल ये मिल्क बैंक भावनगर के रोटरी क्लब द्वारा संचालित है और डॉक्टर की सलाह पर ही मां का दूध देता है। रोटरी क्लब के संचालक भावेश शाह ने बताया कि बच्चों के लिए मां का दूध बहुत आवश्यक होता है लेकिन कुछ नवजात जिनकी माताएं नहीं होतीं, उन्हें भी अब किसी और मां का दूध मिल सकेगा। इसके साथ ही जिन माताओं को दूध नहीं आता, उनके बच्चों को भी मिल्क बैंक के माध्यम से दूध मिलेगा।

#MILKBANK #GUJARAT #BHAVNAGAR