खोरधा, ओडिशा: ओडिशा के खोरधा में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं ‘लखपति दीदी’ योजना के जरिए सशक्तिकरण की प्रेरक कहानियां लिख रही हैं। ओडिशा और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से, महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए ओडिशा आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम को लागू किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देकर और कौशल विकास प्रशिक्षण तक पहुंच प्रदान करके महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। लाभार्थी रिहाना बेगम ने कहा कि मैंने अपने SHG के माध्यम से ऋण लिया और एक सिलाई मशीन खरीदी। अब, मैं कपड़े सिलकर कमाती हूं और दूसरी महिलाओं को सिलाई भी सिखाती हूं। लखपति दीदी बनने से मुझमें आत्मविश्वास भर गया है। एक और प्रेरक उद्यमी मधुस्मिता साहू ने पेपर प्लेट बनाने का काम शुरू किया। सरकार से समर्थन प्राप्त करने के बाद, मैंने अपने SHG के माध्यम से अपना उद्यम शुरू किया। आज, मैं न केवल आर्थिक रूप से स्वतंत्र हूं बल्कि दूसरों की आजीविका में भी योगदान दे सकती हूं। ये कहानियां ग्रामीण ओडिशा में पनप रही एक क्रांति को दर्शाती हैं।
#LakhpatiDidi #WomenEmpowerment #OdishaLivelihoodMission #SHGSuccess #RuralEntrepreneurship #SkillDevelopment #SelfReliantWomen #InspiringStories