¡Sorpréndeme!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में जल्द होने वाली है Daya Bhabhi की Entry?

2025-04-20 8 Dailymotion

एक बार फिर TMKOC TV show controversy में है, दरअसल TMKOC के producer Asit Kumarr Modi ने दया भाभी की show में entry पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा की अब आखिरकार हमारी team नई दया भाभी को show में लाने के लिए बिल्कुल तैयार है, और जल्द ही audience नई दया भाभी को देखेगी. साथ ही Asit Modi ने  Disha Vakani के बारे में कहा की हमने Disha को वापस show में लाने की बहुत कोशिश की पर हम उन्हे वापस नहीं ला सके. साथ ही उन्होंने कहा की Disha मेरे बहन जैसी है और एक बहुत ही शानदार actress भी, उनकी commic timing जबरदस्त है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नई दया भाभी को audience कैसे accept करेगी क्योंकि Disha Vakani TMKOC show की जान कही जाती थी.