Hindi News:अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब बवाल मच गया है। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के नेता नितीश राणे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ अबू आजमी की सोच पर सवाल उठाए, बल्कि औरंगजेब जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व का महिमामंडन करने वालों को भी आड़े हाथों लिया। नितीश राणे ने साफ कहा कि ऐसे बयान समाज में ज़हर घोलने वाले हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बहस का मुद्दा बन गया है।