Hindi News:नितीश राणे एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब ठाकरे बंधु—उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे—की एकजुटता की खबरें सामने आईं। क्या यह सिर्फ एक दिखावटी मेल है या इसके पीछे है कोई बड़ा सियासी गेम प्लान? इस एक्सक्लूसिव बातचीत में नितीश राणे ने ठाकरे बंधुओं की एकता पर खुलकर अपनी राय रखी और बताया कि इसका महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या असर पड़ सकता है। उन्होंने इस संभावित गठबंधन के पीछे की रणनीति, इसके इशारों और विपक्ष की स्थिति पर भी तीखी टिप्पणी की। क्या यह जोड़ी फिर से सत्ता के समीकरण बदल सकती है? जानिए इस खास इंटरव्यू में राणे का पूरा विश्लेषण।