Hindi News: कांग्रेस नेता Raashid Alvi ने बीजेपी पर पलटवार किया। सुप्रीम कोर्ट पर मुद्दे को लेकर लगातार बवाल चल रही अब इस बीच कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर कहा सरकार जनता पर लगातार जुल्म कर रही ये सब विवाद लोकतंत्र के लिए खतरनाक साबित हो सकती है उन्होंने ये कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर बवाल केवल "मामला नहीं" है, बल्कि एक पुरे सिस्टम को हिलाने की सोची समझी हुई साजिश है।