Hindi News: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान के बाद देश में नया सियासी घमासान शुरू हो गया है...निशिकांत दुबे नेे सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए हैं...निशिकांत दुबे ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है...देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सिर्फ सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है...अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है तो संसद और विधानसभा बंद कर देनी चाहिए...भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना इस देश में हो रहे सभी गृह युद्धों के लिए जिम्मेदार हैं...निशिकांत के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है...तो बीजेपी ने निशिकांत के बयान से किनारा कर लिया है और इसे निजी बयान बताया है...