Asim Riaz: बिग बॉस 13 के प्रतियोगी आसिम रियाज अक्सर विवादों में फंसे रहते हैं। बीते दिनों बैटलग्राउंड रियलटी शो में झगड़े को लेकर उन्हें निकाल दिया गया था। अब इस पर आसिम ने प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में रैपर आसिम रियाज एक फिटनेस रियलटी शो बैटलग्राउंड का हिस्सा थे। आसिम हमेशा अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार मामला तब बढ़ा जब उन्हें झगड़े के चलते शो से निकाल दिया गया। अब इस पर आसिम ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।
#AsimRiaz #Battleground2025 #AsimRiazExit #RubinaDilaik #AbhishekMalhan #RealityShowDrama #AsimRiazControversy #MXPlayerBattleground #AsimVsRubina #AsimRiazStatement #AsimRiazNews #BattlegroundShow #AsimRiazFans #AsimRiazUpdate #AsimRiazBattleground
~PR.115~ED.118~HT.336~