अमृतसर ( पंजाब ) – सिक्खों के पांचवें गुरू अर्जन देव जी के गुरु पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और पवित्र तालाब में डुबकी लगाकर सभी के कल्याण की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने सचखंड श्री दरबार साहिब में भी मत्था टेका और गुरुवाणी कीर्तन सुना। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि आज श्री गुरु अर्जन देव जी का गुरुपर्व है और वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज के दिन उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेका और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना हमें श्री गुरु अर्जुन देव जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए।
#SIKH #GURUARJANDEV #SRIHARMANDIRSAHIB #GURUPARV