उज्जैन: शहर के मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी क्षेत्र में रविवार सुबह एक ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में रखे तेल और खली के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बताया गया कि फैक्ट्री मालिक के यहां पर शादी समारोह चल रहा है. इस वजह से यहां सिर्फ मजदूर ही मौजूद थे. उन्होंने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर नगर निगम की 4 दमकल गाड़ियां पहुंची. दमकल कर्मियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. 40 लाख के आसपास के नुकसान की बात कही जा रही है. फायर फाइटर अंकित राजपूत के अनुसार, "आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री का पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया. गोदाम में रखा रिफाइंड ऑयल, कपास्या खली और भारी मशीनरी पूरी तरह से जल गई है." आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.