Hindi News: राजनीती में फिर से नया घमासान शुरू हो रहा है, राज और उद्धव ठाकरे दोनों भाइयों के साथ आने की खबर आ रही है जब इस पर तहके के मां चंदू मामा से पूछा गया तो उनका कहना रहा- ' महारष्ट्र इस दिन क लिए कब से इंतज़ार कर रहा था , मुझे लगता है दोनों भाई एकत्र होकर महाराष्ट्र के भलाई के लिए सोचेंगे , मराठी मान के लिए और महारष्ट्र के लिए बहुत जरुरी है कि दोनों भाई साथ में आकर महाराष्ट्र की भलाई करें और तब महाराष्ट्र के लिए ये एक बहुत बड़ा दिन कह लाएगा '