मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समुदाय को लेकर "आपत्तिजनक और अपमानजनक" टिप्पणी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया है। गौड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल घिनौनी और अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली है। यह विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की।
#AnuragKashyap #BrahminControversy #ObjectionableComment #SocialMediaBacklash #BollywoodNews #TilakMargPolice #UjjwalGaur #HateSpeech #CommunalTension #LegalComplaint #PublicPeace #CasteDebate #ReligiousSensitivity #ViralPost #ControversialRemark #FreedomOfSpeech #OnlineOutrage #FIRFiled #PublicReaction #SocialUnrest #BollywoodControversy #InstaControversy #IndianCinema #HurtSentiments #BreakingNews #BollywoodDebate #CommunityTensions #SpeechResponsibility #SocialMediaRow #CasteControversy