दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार कभी हिंदुओं के कलावे से नफरत करती है, कभी हिंदुओं के जनेऊ काटती है। जिस तरह से बीदर में सीईटी के केंद्रों पर हिंदुओं के जनेऊ उतारने का दुष्कर्म किया वह अपराधिक कृत्य है और सरकार द्वारा एक तरह से यह जिहादी गतिविधि को प्रमोट करने जैसा है। यही बात बंगाल के तमाम पीड़ितों ने भी बताई है और हाईकोर्ट ने भी इसको सही पाया, इसीलिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय आरक्षी को तैनात होने का आदेश दिया।
#PremShukla #BJPSpokesperson #KarnatakaPolitics #SiddaramaiahGovernment #ReligiousFreedom #HinduRights #BidarIncident #JaneyuControversy #CalcuttaHighCourt