¡Sorpréndeme!

Mudra Yojna: आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे लाभार्थी

2025-04-19 23 Dailymotion

बलरामपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना देश में करोड़ों लाभार्थियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासी अभय सिंह के जीवन में भी मुद्रा योजना क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है। एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक अभय सिंह की आय बहुत अधिक नहीं थी और उन्हें रोजमर्रा के खर्चे पूरा करने में भी मुश्किल होती थी। अपनी इनकम बढ़ाने के लिए उन्हें चप्पल की फैक्ट्री लगाने का आइडिया आया, लेकिन पैसे की कमी आड़े आ रही थी। तभी बैंक से उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में जानकारी मिली। मुद्रा लोन लेकर उन्होंने चप्पल बनाने का काम शुरू किया। आज उनकी आर्थिक स्थित सुधर गई है और हर महीने 35 से 40 हजार रूपये की कमाई हो रही है।


#PradhanMantriMudraYojana #PradhanMantriMudraScheme #MudraScheme #MudraLoans #PMMY #10YearsofMUDRA #MudraYojana #EconomicEmpowerment #PrimeMinisterNarendraModi #ModiGovernment #CentralGovernment #EconomicSelf-Reliance #Young Entrepreneurs #JobSeekers #JobCreators #TenYearsofMudraYojana #Chattishgarh #Balrampur #AbhaySingh