सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में शादी के एक दिन पहले दुल्हन का शव कुएं में मिला। परिवारजन शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। एक दिन पहले ही गुरुवार शाम को दुल्हन का बिनौला निकाला था। जबकि शनिवार को बारात आने वाली थी लेकिन शादी की खुशियों के बीच अब परिवार में मातम पसरा हुआ है।इधर, हत्या का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन सागवाड़ा पहुंचे। यहां आक्रोश रैली निकाली एवं ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन के चलते दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।