दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को जेईई मेन्स के परिणाम घोषित कर दिए। नतीजों में दिल्ली के हर्ष झा ने बाजी मार ली। हर्ष झा और दक्ष टॉप स्कोर हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में शामिल रहे। बिहार के रहने वाले हर्ष झा ने आईएएनएस से बातचीत में अपना डेली रुटीन बताया। हर्ष ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 23 और दिल्ली में टॉप रैंक हासिल की है। सबसे जायदा राजस्थान के 7 छात्र तो वहीं दिल्ली के 2 छात्र 100 परसेंटाइल लाए हैं। कुल 24 छात्रों का 100 परसेंटाइल स्कोर है।
#JEEMains2025 #NTAResults #HarshJha #JEEtoppers #100Percentile #AIR23 #DelhiTopper #JEEPreparation #EngineeringAspirants #SuccessStory