बस्सी @ पत्रिका. शहर के लो - फ्लोर बस स्टैण्ड के अब दिन फिरने वाले हैं, यहां उबड़- खाबड़ जमीन को समतल कर दिया है और पूरा परिसर पक्का किया जाएगा। लो - फ्लोर बस स्टैण्ड का परिसर पक्का बनने से यहां पर बरसात के दिनों में बसों के टायर गंदे पानी में नहीं धंसेंगे और सवारियों को भी कीचड़ में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।