कैंसर से जंग के बीच अभिनेत्री हिना खान कुछ समय के लिए अपने गृहनगर कश्मीर चली गई हैं। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कश्मीर यात्रा के बारे में फैंस को जानकारी दी। उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कीं जिनमें कश्मीर की खूबसूरती साफ झलक रही है। हिना ने कश्मीर की मशहूर झील में शिकारा की सैर भी की। उन्होंने इसकी फोटो शेयर की। हिना ने नाव पर प्राणायाम करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया। अगली तस्वीर में अभिनेत्री कश्मीर की घाटी में सूर्यास्त का आनंद लेते हुए दिखाई दीं।
#HinaKhan #KashmirDiaries #CancerWarrior #ShikaraRide #Pranayama #SunsetVibes #HealingJourney #NatureLover #KashmirValley #PeacefulVibes #Inspiration #ActressLife #StrongWoman #TravelDiaries #BeautifulDestinations #MountainMagic #LakeView #SpiritualVibes #WellnessJourney #StayStrong